स्कूल बसों में मिली खामियां, काटे चालान

Mansa News
Mansa News : मानसा। स्कूली वाहनों की चैकिंग करते अधिकारी।

विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों व बाल अधिकारों संबंधी किया जागरूक

  • सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना करने के लिए स्कूल वैन ड्राईवरों व कंडक्टरों को दिए आदेश | Mansa News

मानसा (सच कहूँ न्यूज)। Mansa News: एसएसपी डॉ. नानक सिंह के निर्देशों अनुसार मीरी पीरी खालसा अकादमी काहनेवाला में बाल अधिकारों व ट्रैफिक नियमों संबंधी विशेष सेमिनार करवाया गया। प्रिंसीपल नवदीप भारद्वाज ने बताया कि यह सेमिनार ट्रांसपोर्ट विभाग व बाल सुरक्षाा कार्याल्य द्वारा बच्चों की भलाई के लिए लगाया गया है। ताकि बच्चे ट्रैफिक के नियमों व अपने अधिकारों प्रति जागरूक हो सकें। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी भूषण सिंगला ने सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षा के बारे में विस्तार सहित जानकारी दी। Mansa News

उन्होंने 18 साल से कम आयु के जरूरतमंद बच्चों के लिए स्पोंसरशिप, फोस्टर केयर स्कीम, लीगली अडॉप्शन, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल भिक्षा, गुंमशुदा, लावारिस व बिना माता पिता के बच्चों को चिल्ड्रैन होम में शिफ्ट करवाने के साथ-साथ सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत कंडक्टरों-ड्राईवरों व सकूल स्टाफ को जानकारी दी व बच्चों की सुरक्षा संबंधी नियमोंं से अवगत करवाया। पुलिस इंस्पैक्टर गुरप्रीत सिंह ने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों संबंधर विस्तार सहित जानकारी दी व स्कूली वाहनों के ड्राईवरों व कंडक्टरों को सेफ स्कूल वाहन पॉलिसी से अवगत करवाते पॉलिसी के नियमों की इन्न बिन्न पालना यकीनी बनाने के लिए कहा। इस मौके चैकिंग दौरान जिन स्कूलों की बसों में खामियां पाई गई। उनके चालान भी किए गए। Mansa News

यह भी पढ़ें:–  शुभकरन के परिवार को मिली वित्तीय मदद, सीएम मान ने सौंपे 1 करोड़ रुपय