खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्थानीय कन्या महाविद्यालय में एंटी रैगिंग सेल प्रभारी डॉ. सारिका और डॉ. शालिनी के नेतृत्व में उच्चतर शिक्षा निदेशालय पंचकूला और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के निर्देशानुसार छात्र-छात्राओं को रैगिंग के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से 12 से 19 अगस्त तक अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं को रैगिंग के प्रति जागरूक करना रहा। इन साप्ताहिक गतिविधियों में छात्राओं को लघु फिल्म और वीडियो दिखाए जाने के साथ-साथ पोस्टर मेकिंग कंपटीशन, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, लोगो मेकिंग प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। Kharkhoda News
जिसमें छात्राओ ने बढ़ -चढ़ कर भाग लिया और रैगिंग के विषय में जागरूकता प्राप्त की lइस अवसर पर सेल प्रभारी डॉ.सारिका ने बताया कि एंटी रैगिंग दिवस 12 अगस्त से यह प्रतियोगिताएं शुरू की और प्रतिदिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने हिस्सा लिया और रैगिंग के प्रति जागरूकता प्राप्त की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्र निकिता ने प्रथम स्थान, मुस्कान और समिति ने दूसरा स्थान, पूनम ,ईशा और अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग कंपटीशन में भूमिका ने प्रथम स्थान अनुष्का और ईशा ने दूसरा स्थान ईशा, स्वीटी और पायल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। Kharkhoda News
लोगो मेकिंग प्रतियोगिता में तनु दहिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महक और हिमांशी ने दूसरा दीक्षा, मुस्कान और तनु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में महक ने प्रथम स्थान इशिता गर्ग और तमन्ना ने दूसरा मुस्कान दहिया, मुस्कान और अंजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता छात्राओं को प्राचार्या डॉ. दर्शना दहिया द्वारा प्रमाण पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– कलायत में जन आशीर्वाद रैली के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना