आपदा प्रबंधन के प्रति छात्रों को किया जागरूक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: आपदा प्रबंधन के प्रति छात्रों को किया जागरूक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सापंला मार्ग पर स्थित हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल में एनडीआरएफ 7th बटालियन बठिंडा ने आपदा प्रबंधन के बारे में छात्रों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने किया। Kharkhoda News

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करना और आपातकालीन स्थितियों में किस प्रकार से प्रतिक्रिया देनी चाहिए। इस पर जानकारी प्रदान करना था। राकेश कुमार ने विभिन्न आपदाओं जैसे भूकंप, आग और अन्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आवश्यक सावधानियों और तकनीकों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर हेरिटेज वर्ल्ड इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनीश कुमार और प्रिंसिपल सुमित एनडीआरएफ टीम के सदस्यों का स्कूल में पहुंचने पर स्वागत किया चेयरमैन अनीश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और उन्हें आपदा के समय सही निर्णय लेने के लिए तैयार करते हैं। Kharkhoda News

प्रिंसिपल सुमित ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ स्कूल के वातावरण को और अधिक सुरक्षित बनाती हैं और छात्रों को जीवन रक्षक तकनीकों के बारे में जागरूक करती हैं। Kharkhoda News

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया और इसे एक बेहद ज्ञानवर्धक अनुभव बताया।

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार ने लौटाई टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here