सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय नेशनल महाविद्यालय की बोटोनिकल सोसायटी की तरफ से विद्यार्थियों ने कॉटन रिसर्च सेंटर की बायो कंट्रोल लैब का भ्रमण किया। बीएससी मेडिकल द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने डॉ. अनिल मेहता के मार्गदर्शन में बायो कंट्रोल लैब का भ्रमण किया तथा वहां चल रहे बायो कंट्रोल प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की।
विद्यार्थियों को बायो कंट्रोल प्रक्रिया की जानकारी डॉ चित्रलेखा ने भी दी। विद्यार्थियों ने यह जाना कि किस तरह से एक किट का प्रयोग दूसरे कीट को मारने के लिए किया जा सकता है और किस तरह से कीटो से फसल को बायोलॉजिकल तकनीक का प्रयोग करके बचाया जा सकता है।
विद्यार्थियों ने यह भी जाना इसी प्रक्रिया का बायो कंट्रोल कहां जाता है।राजकीय नेशनल महाविद्यालय के वनस्पति विभाग के अध्यक्ष प्रो बलराज थिंड व प्रो मनजीत कौर ने वहां मौजूद विभिन्न प्रकार के पौधों की पहचान करने की तकनीक भी विद्यार्थियों को बताई एवं रिपोर्ट तैयार करने का तरीका विद्यार्थियों को बताया।
डॉ. विकास जांगू व डॉ सुरेखा ने बायो लॉजिकल लेब में प्रयोग होने वाली टेक्निक्स के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। प्रो. जनकराज भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने अपना भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को फसलों में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। यह सूचना डॉ. रविंद्र पुरी ने दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।