गुप्त सूचना पर नगर निगम अधिकारियों ने दी कोचिंग सेंटरों पर दबिश
-
कन्हैया चौक स्थित एक कोचिंग सेंटर में नहीं मिला कोविड 19 नियमों का पालन
सचकहूँ/लाजपतराय यमुनानगर। कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पाबंदी के बावजूद फिर भी कुछ कोचिंग सेंटरों में विद्यार्थियों को कोचिंग दी जा रही है। यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग अपनाई जा रही है और न ही अधिकतर विद्यार्थी मास्क पहनकर कोचिंग ले रहे हैं। बुधवार को नगर निगम की टीम ने संत निश्चिल सिंह पब्लिक स्कूल के नजदीक कोविड-19 के नियमों का पालन किए बिना चल रहे कोचिंग सेंटर पर दबिश दी तो इसका खुलासा हुआ। दबिश के दौरान निगम अधिकारियों को यहां कुछ विद्यार्थी बिना मास्क व बिना सोशल डिस्टेंस के कोचिंग लेते हुए मिले। इस पर निगम अधिकारियों ने सेंटर संचालक का चालान किया।
बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के विद्यार्थी कोचिंग ले रहे हैं
साथ ही उसे नोटिस देकर चेतावनी दी गई। नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह (आईएएस) के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई। निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ कोचिंग सेंटरों में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस के विद्यार्थी कोचिंग ले रहे हैं। न तो यहां पर सेनिटाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है और न ही अन्य नियमों का पालन किया जा रहा है। इस सूचना पर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह ने उनके नेतृत्व में टीम बनाई। टीम में सफाई निरीक्षक बिट्टू व अन्य कर्मचारियों को शामिल किया गया। टीम ने जब दबिश दी तो सेंटर में एक बैच पर दो दो विद्यार्थी बिना सोशल डिस्टेंस के बैठे मिले। कुछ विद्यार्थियों ने मुंह पर मास्क नहीं लगाया हुआ था।
इस पर सेंटर संचालक को मौके पर ही चालान किया गया
जब निगम के अधिकारी फोटो करने लगे तो विद्यार्थियों ने मास्क लगाने शुरू कर दिए। मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा ने बताया कि जब सेंटर संचालक से इस संबंध में बातचीत की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर सेंटर संचालक को मौके पर ही चालान किया गया। निगम अधिकारी इसके बाद कन्हैया चौक, बस स्टैंड, कमानी चौक व बस स्टैंड के नजदीक बने कोचिंग सेंटरों पर पहुंचे। लेकिन निगम की टीम को ये सेंटर बंद मिले।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।