Students Submitted Memorandum : फीस कम करने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Hanumangarh News
Students Submitted Memorandum : फीस कम करने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Students submitted memorandum demanding reduction in fees: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने स्नातक कक्षाओं में भूगोल विषय की फीस कम करने की मांग की है। बुधवार को एसएफआई के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने इस मांग के संबंध में टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया को ज्ञापन सौंपा। यश चिलाना ने बताया कि राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सत्र 2022-23 में भूगोल विषय स्ववित्त पोषण योजना (एसएफएस) के तहत शुरू किया गया था। इसके लिए 3500 रुपए फीस का निर्धारण किया गया। छात्रसंघ और एसएफआई के आंदोलन के बाद फीस घटाकर 3000 रुपए की गई। Hanumangarh News

भूगोल विषय की कम फीस वसूलने की मांग | Hanumangarh News

दूसरे वर्ष फीस 2000 रुपए की गई। अब तृतीय वर्ष में भूगोल विषय की कक्षाएं संचालित होंगी लेकिन भूगोल विषय में छात्र-छात्राओं की संख्या बढऩे के बावजूद उनसे उतनी ही फीस वसूली जा रही है। एसएफआई कार्यकर्ताओं ने विषय के व्यय के अनुसार छात्र-छात्राओं से कम फीस वसूलने की मांग की। फीस कम न किए जाने की स्थिति में एसएफआई के बैनर तले आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस मौके पर मोहित कुमार, रीटा, दिया सैन, प्रियंका, पार्वती, स्नेहा, जसविन्द्र कौर, मोनिका, तमन्ना, कोमल यादव सहित कई अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News

ITR Filing : ख़बरदार : गलत फॉर्म फिल करने पर भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here