कस्बे के डीके कॉन्वेंट स्कूल में सम्पन्न हुआ फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता कार्यक्रम
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: विगत शनिवार को कस्बे की टीचर्स कॉलोनी में स्थित डीके कॉन्वेंट स्कूल में फैंसी ड्रेस व डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत व अपराध निरीक्षक कमल किशोर ने मुख्यातिथि के तौर पर भाग लिया, जबकि विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना के प्राचार्य योगेंद्रपाल सिंह व भाजपा नेता अनिल चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में केविन राज शर्मा, मिष्टी व नाहिदा क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे, जबकि डांस प्रतियोगिता में अथर्व, आयुषी, अनवी व आराध्य प्रथम, रितान्या, खुशी, मानसी व विकसित चौहान द्वितीय तथा यश्वी, अवि व सोफिया ने तृतीय स्थान हासिल किया। Kairana News
सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्तम सैनी, शिवम, समर, विशेष, आदित्य, सैफ, श्याम, अनमोल, अकदस व अभय आदि ने आकर्षक व सुंदर प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में कवि पवन कुमार सेन, डॉ. डॉली, डॉ. प्रीतम सिंह प्रीतम व डॉ. रामकुमार कुच्छल रहे। विद्यालय प्रबंधक संजीव गोयल व चेयरमैन राजकुमार सेन ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस दौरान शांतनु राज समेत समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच व परिश्रम: योगी