जापान के एक्सचेंज प्रोग्राम से लौटे विद्यार्थियों का किया सम्मान

Jaipur News
जापान के एक्सचेंज प्रोग्राम से लौटे विद्यार्थियों का किया सम्मान

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। बियानी ग्रुप ऑफ कालेजेज के सात विद्यार्थियों का चयन जापान के साकुरा साइंस एक्सचेंज प्रोग्राम (Sakura Science Exchange Programme) के लिए हुआ था। क्वांसेई गाकुइन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित रिसर्च प्रोग्राम के लिए अलग अलग विषयों से चयनित सात विद्यार्थी एक सप्ताह पहले जापान के लिए रवाना हुए थे। जापान से लौटे सभी विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट हैड डॉ.स्मृति के साथ अपने विचार और अनुभव सभी फैक्लटीज और विद्यार्थियों के साथ साझा करते हुए कहा कि स्प्रिंग गेट प्रयोगशाला में विजिट करना तकनीक और रिसर्च की दृष्टि से खास अनुभव रहा। Jaipur News

कियोतो टेम्पल में साल में दो ही बार होने वाली रिचुअल्स में हिस्सा लेने का मौका मिला साथ ही जैपेनिज के ग्रिटीट्यूड रिस्पेक्ट कोपरेशन और उनके व्यवहार से जापानी कल्चर सीखने को मिला। प्लेसमेंट हेड डॉ. स्मृति तिवारी ने कहा कि जापान थ्योरी से ज्यादा प्रेक्टिकल वर्क करने पर फोकस करता है और जापान से तकनीक के मामले में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। यातायात से लेकर डिसिप्लिन और पंक्चुएलिटी तक सभी कुछ सीखने और अनुसरण करने वाला रहा। इसके अलावा यूनिवर्सिटीज के साथ विद्यार्थियों के अच्छे करियर स्कोप के लिए हुए एमओयूज जापान विजिट सफल रहा। Jaipur News

Kali Bai Scooty Yojana 2024-25: फ्री स्कूटी लेने के जल्दी आवेदन करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here