विद्यार्थियों ने फूंका सरकार का पुतला

Students, Protest, Government, Raised, Strike, Punjab

मांगें तुरंत लागू करके विद्यार्थियों को दी जाए राहत

मालेरकोटला। सरकारी कॉलेज मालेरकोटला में पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के कॉलेज प्रधान नरिन्दर सिंह बुर्ज के नेतृत्व में कालेज में रोश रैली करते हुए विद्यार्थियों की ओर से कालेज के मुख्य गेट के आगे पंजाब सरकार का पुतला फूंक कर नारेबाजी की गई।

प्रधान नरिन्दर सिंह बुर्ज ने मांग की कि फीसों के रूप में लिया गया पीटीए विद्यार्थियों को वापस किया जाये, पंजाब सरकार की ओर से लड़कियों की पढ़ाई पीएचडी तक मुफ़्त करने का ऐलान लागू किया जाये, अढ़ाई लाख आमदनी वाले परिवारों के सभी विद्यार्थियों की शिक्षा मुफ़्त की जाये,

अध्यापकों की पक्की भर्ती करके सरकारी खजाने में से तनख्वाहें दी जाएं आदि मांगें तुरंत लागू करके विद्यार्थियों को राहत दी जाए। इस मौके जस्रपीत सिंह, संदीप, हरप्रीत सिंह, जैसमीन, शमीम,मुहम्मद हारून, शहबाज हुसैन,सनप्रीत, सुखराज, अरशपाल, गुरचेत, हैपी आदि भी मौजूद थे

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।