विद्यार्थियों ने खुलकर अपने करियर से जुड़ी जिज्ञासाएँ साझा कीं, अध्यापकों ने दिए जवाब

Khizrabad
Khizrabad विद्यार्थियों ने खुलकर अपने करियर से जुड़ी जिज्ञासाएँ साझा कीं, अध्यापकों ने दिए जवाब

खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेंद्र कुमार। पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिक्षा केंद्र फैजपुर में आज करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 8वीं से 12वीं तक के दर्जनों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के शैक्षिक और व्यावसायिक विकल्पों की जानकारी देना तथा उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था। ट्रस्ट की ओर से वालंटियर नितिका राणा ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए विभिन्न क्षेत्रों जैसे विज्ञान, वाणिज्य, मानविकी, प्रतियोगी परीक्षाएँ व स्किल डवलपमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं। उन्होंने कहा कि सही समय पर लिया गया निर्णय ही सफलता की नींव रखता है।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी खुलकर अपने करियर से जुड़ी जिज्ञासाएँ साझा कीं। ट्रस्ट की यह पहल न केवल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव की ओर संकेत करती है। कार्यक्रम में अध्यापिका रीना धीमान के साथ-साथ निशांत, राबिया, आफिया, सना, रविसता, नसरीन व अन्य साथी उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया और उनके सवालों के उत्तर देकर उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया।