विशाल मेगा मार्ट में भ्रमण को पहुंचे द न्यू हाइट्स एकेडमी के छात्र-छात्राएं

Kairana News
Kairana News: विशाल मेगा मार्ट में भ्रमण को पहुंचे द न्यू हाइट्स एकेडमी के छात्र-छात्राएं

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी के छात्र-छात्राएं बनत में स्थित विशाल मेगा मार्ट में पहुंचे। इस दौरान छात्र-छात्राएं बाजार के नियमों एवं तौर-तरीको के वास्तविक उद्देश्यों से रूबरू हुए। Kairana News

मंगलवार को कस्बे के झाड़खेड़ी मार्ग पर स्थित द न्यू हाइट्स एकेडमी के नर्सरी से यूकेजी तक नन्हें-मुन्हें को बनत में स्थित विशाल मेगा मार्ट ले जाया गया। जहां बच्चों ने वृहद भ्रमण किया। जूनियर को-ऑर्डिनेटर प्रविता सैनी ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट में भ्रमण का उद्देश्य बच्चों के अंदर अनुशासन, टीम वर्क, सहानुभूति, बाज़ार के नियम, संवाद एवं सामाजिक कौशल को विकसित करना है। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों के अनुभव में वृद्धि होने के साथ-साथ उनके अंतर्मन में नई चीजों को सीखने की जिज्ञासा भी पैदा होगी। Kairana News

यह बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा। उनमें जिम्मेदारी, समझदारी, पढ़ने-लिखने, गणना करने की क्षमता तथा प्रायोगिक ज्ञान विकसित होता है। बच्चों के गणित, विज्ञान, भाषा, समाजशास्त्र जैसे विषयों का सैद्धांतिक और प्रयोगात्मक ज्ञान का विकास होता है। बच्चों ने मन लगाकर इस विजिट से सीखा और आंनद भी लिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सोनिया दिवाकर, वैशाली सैनी व सुनैना तथा अमरा, वंशिका, आहद, असद, अवनी, आयुष व दक्ष आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– हाल-ए-स्कूलः जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे, हरियाणा शिक्षा मंत्रालय बेखबर