वृक्षों को बांधी राखी | Meerapur News
- प्रकृति की रक्षा का लिया संकल्प
मीरापुर (सच कहूं/ कोमल प्रजापति)। Rakshabandhan: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन को अनोखे तरीके से मनाया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत के नेतृत्व में स्कूल की छात्राओं ने हैदरपुर वेटलैंड का भ्रमण किया। वेटलैंड की प्राकृतिक सुंदरता के बीच छात्राओं ने वृक्षों को राखी बांधकर एक प्रतीकात्मक रक्षाबंधन का आयोजन किया। पुनीत राजपूत ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों की महत्ता पर जागरूकता फैलाना है। Meerapur News
प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने कहा “वृक्ष हमारे जीवन के आधार हैं। उनकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है और रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हमने यह संदेश देने के लिए वृक्षों को राखी बाँधी हैं। वृक्षों के प्रति इस भावना को संजोने के लिए छात्राओं ने न सिर्फ राखियां बांधी बल्कि यह भी संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से पेड़ों की देखभाल और रक्षा करेंगी और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगी। Meerapur News
वन क्षेत्राधिकारी रविकांत चौधरी ने छात्राओं को वृक्षों की प्रजाति और उनका प्रकृति से संबंध कैसा होता है और वृक्ष हमें किस तरह से फ़ायदा पहुँचाते हैं इस विषय में विस्तार से समझाया। उन्होंने छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण भी कराया। विद्यालय निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि यह अनूठा रक्षाबंधन छात्राओं के लिए तो यादगार अनुभव रहा। साथ ही समाज में पर्यावरण संरक्षण और आपसी सम्मान का संदेश फैलाने में भी सफल रहा। Meerapur News
यह भी पढ़ें:– कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर को नहीं मिल पाई जॉब सिक्योरिटी