शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं युवा महोत्सव में छाई

Sirsa News
शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राएं युवा महोत्सव में छाई

विजेताओं को प्रधानाचार्या ने किया सम्मानित | Sirsa News

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से विवेकानंद स्कूल के ऑडिटोरियम में हुए युवा महोत्सव में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल की वंदिता को कहानी लेखन में द्वितीय पुरस्कार मिला, जिसे मुख्य अतिथि की ओर से 1500 रुपए की नगद धनराशि, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा दीपभेज को भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मिला। Sirsa News

जिसे 1100 रुपए की नगद धनराशि, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट और अंशमीत को पेंटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त जिसे 1500रुपए की नगद धनराशि, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को स्कूल प्राचार्य डॉ. शीला पूनिया ने सभी बच्चों की प्रशंसा की तथा उन्हें सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्राचार्या ने बताया कि हमारी कोशिश होती है कि हम बच्चों को सभी क्षेत्र में आगे ले जाएं और यह सब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी गई शिक्षा के कारण ही संभव हो होता है। Sirsa News

Anil Vij Visit in Sirsa: सिरसा में परिवहन, ऊर्जा मंत्री विज के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट!