ट्रेड फेयर में किंग कोंग जल्द होगा शामिल | Sirsa News
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल प्राइमरी विंग की छात्राओं ने बृहस्पतिवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित परमार्थ कॉलोनी में लगाए गए ट्रेड फेयर (Trade Fair) का भ्रमण किया। जहां स्कूली छात्राओं ने दीपावली महोत्सव की खुशियां सेलिब्रेट की। ट्रेड फेयर में एलकेजी से लेकर पांचवी कक्षा के छात्राओं ने अलग-अलग झूलों में झूलकर खूब मस्ती की। इसके अलावा खान-पान व ज्वैलरी स्टॉलों पर जाकर जमकर खरीददारी की। छात्राओं ने ड्रैगन झूला, पानी में किश्ती झूला, बाइक झूला, ट्रेन झूला, जंपिंग झूले व भूत बंगले का आन्नद उठाया। Sirsa News
वहीं मेले में लगाया गया सहारनपुर फर्नीचर, कारपेट, खुर्जा, क्रॉकरी व खिलौनों की स्टॉल छात्राओं के लिए आकर्षण का केंद्र रही। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रिंसीपल डा. शीला पूनियां इन्सां ने बताया कि छात्राओं ने टेÑड फेयर में मस्ती कर दीपावली का त्यौहार सेलिब्रेट किया है। उन्होंने कहा कि उनके संस्थान में स्कूली बच्चों के सर्वागीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है और छात्राओं का माइंड फ्रेश के लिए समय-समय पर ऐसे भ्रमण कराए जाते है जो आगे भी जारी रहेंगे। Sirsa News
ट्रेड फेयर के संचालक पवन गोदारा व सुमित ने बताया कि सरसा में पहली बार किंग कोंग लोगों का मनोरंजन करेगा, जो जल्द ही टेÑड फेयर में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए ट्रेड फेयर में झूलों पर स्कूली बच्चों के लिए विशेष छूट रखी गई है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Mahua Moitra: फोन हैकिंग का बाजार फिर गरम