
सीडीएलयू के टॉप-10 उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय की छात्राओं ने बनाया स्थान
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। CDLU Results 2025: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का द्वारा प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है, जिसमें शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और मैथ्स में छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपना दबदबा कायम रखा है। छात्राओं की उत्कृष्ट सफलता पर कॉलेज प्रिंसीपल डा.गीता मोंगा इन्सां ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज प्रिंसीपल ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन आशीर्वाद व उनके द्वारा बताए गए शिक्षा संबंधित टिप्स का अनुसरण करके संस्थान की छात्राएं शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी अलग पहचान बना रही है। कॉलेज प्रिंसीपल डॉ.गीता मोंगा इन्सां ने कॉलेज के परीक्षा परिणाम में बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त स्नातकोत्तर परीक्षाओं में निजी व सरकारी महाविद्यालयों के हर विषयों के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिनमें एम.ए. इंग्लिश में छात्रा प्रगति ने विश्वविद्यालय में सातवां और कुमारी शीतल ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। Sirsa News
एम.ए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में महाविद्यालय की आठ छात्राओं ने सीडीएलयू के टॉप-10 में अपना नाम दर्ज करवाया, जिसमें दयावंती प्रथम, उर्मिला दूसरे, रितिका तीसरे, कोमल चौथे, मोनिका रानी पांचवें, सुषमा देवी छठे, ममता नौवें और सुमन देवी दसवें स्थान पर रही। इसी प्रकार मैथ्स विषय में यूनिवर्सिटी की टॉप-10 सूची में कॉलेज की छात्रा अर्ज इन्सां ने दूसरा, प्रियंका ने तीसरा, विशाखा ने पांचवां, नीलम ने छठा और ज्योति ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं एमएससी तीसरे सत्र की छात्राओं पूजा और अंजू रानी ने क्रमश: दूसरा और छठा स्थान पाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। Sirsa News
कॉलेज प्राचार्या डा. गीता मोंगा इन्सां ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट सूची में उनके महाविद्यालय की छात्राओं ने शीर्ष दस स्थानों में जगह बनाई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने अपने माता-पिता, क्षेत्र, शिक्षकों एवं महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्राचार्या ने हर्ष जताते हुए छात्राओं और विभाग सदस्यों को बधाई दी। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Hisar Airport News: हिसार एयरपोर्ट पर ट्रायल सफल, सीएम बोले पीएम मोदी 14 को करेंगे शुभारंभ