एनएसएस वालंटियर्स ने दिया स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज (Shah Satnam Ji Girls College) सरसा की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट की ओर से महाविद्यालय में प्लास्टिक उन्मूलन और स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में एनएसएस की छात्राओं समेत स्टॉफ सदस्यों ने भी भाग लिया। शुक्रवार को महाविद्यालय स्वच्छता अभियान की शुरूआत प्राचार्या डॉ. गीता मोंगा द्वारा कॉलेज की प्रार्थना सभा में स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के संदेश के साथ की। Sirsa News
उन्होंने कहा कि अपने आसपास स्वच्छता से हम बीमारियों से सुरक्षित रह सकते हैं। युवा वर्ग को खास तौर पर इसकी जिम्मेदारी लेकर अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी पूनम धमीजा ने एनएसएस के स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि स्वयसेविकाओं द्वारा श्रमदान कर साफ -सफाई करना एनएसएस की मूल भावना से जुड़ा है। स्वच्छता अभियान में छात्राओं ने कॉलेज परिसर, क्लास रूम, कैंटीन और आसपास के परिसर की
साफ-सफाई की। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्वयसेविकाओं बीए फ ाइनल की करणपाल, मनीषा, चीनू, अशनदीप ने सभी छात्राओं के साथ संकल्प लेकर कहा कि वे जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से समाज के बीच जाकर राष्ट्रीय सेवा, साक्षरता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण आदि पर जन जागरूकता फै लाएंगे। इस अवसर पर एनएसएस सदस्य मैडम रूबी, मैडम गुरदीप, मैडम भव्या मोंगा ने भी अपनी अपनी सेवाएं दी। Sirsa News
फोटो: सरसा03,04- कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई करती स्वयंसेविकाएं व सामूहिक चित्र में समूह स्टॉफ व अन्य।
यह भी पढ़ें:– Trident Group: कर्मचारियों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए ट्राइडेंट ग्रुप ने की अनूठी पहल