बच्चों को सम्मानजनक और संवेदनशील व्यवहार करना सिखाएं: सीटीएम
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। बरनाला रोड स्थित बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय अलग-अलग 24 प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को सरसा के सीटीएम पारस भागोरिया ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद के इस प्रयास से न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच मिल रहा है, बल्कि उनके नैतिक और सामाजिक मूल्यों को भी मजबूत किया जा रहा है। Sirsa News
इन प्रतियोगिताओं में बच्चों को विभिन्न रचनात्मक और कलात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिल रहा है, जिसमें सोलो डांस प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रंगोली मेकिंग शामिल हैं। प्रतियोगिता के अंतिम चरण में चयनित विजेताओं को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का सकारात्मक तरीके से मार्गदर्शन करें। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
पोस्टर मेकिंग में गर्ल्स स्कूल की ब्लेसी व रंगोली में बॉयज स्कूल का अभिषेक प्रथम
बच्चों को सिखाएं कि वे समाज के प्रति सम्मानजनक और संवेदनशील व्यवहार करें। डीसीपीओ पूनम नागपाल ने बताया कि बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित करवाई जा रही प्रतियोगिताएं 14 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक चलेंगी। अब तक हुई फन गेम्स, रंगोली प्रतियोगिता, सोला डांस व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स व बॉयज स्कूल के विद्यार्थियों का प्रदर्शन शानदार रहा है।
फैंसी ड्रेस व फन गेम्स के विजेता | Sirsa News
प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप (प्राइमरी विंग) में हुई फैंसी ड्रेस में डीएवी सीपी स्कूल की आरोहिका प्रथम, गुरु नानक पब्लिक स्कूल की शिवानी द्वितीय व द जीनियस स्कूल रानियां के प्रिंसी तृतीय स्थान पर रही। जबकि आरकेजे स्कूल के दक्ष को कॉन्सोलेशन से संतोष करना पड़ा। फन गेम्स तृतीय ग्रुप (नौवीं व दसवीं) बॉयज में जीआरजी का प्रिंस, डीजे पब्लिक हाई स्कूल का राहुल कुमार व गुरु नानक पब्लिक स्कूल का इशान क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहा। जबकि शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का गर्वित बजाज का कॉन्सोलेशन रहा। फन गेम्स गर्ल्स की तृतीय वर्ग में गुरु नानक पब्लिक स्कूल की कीर्ति, याशिका व याचिका ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान अर्जित किया।
रंगोली व सोलो डांस में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान का रहा दबदबा
रंगोली प्रतियोगिता तृतीय ग्रुप (नौवीं व दसवीं) में गुरु नानक पब्लिक स्कूल की प्रतिज्ञा ने पहला, जीनियस स्कूल रानियां की हिमांशी ने दूसरा व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का हिमांशु तृतीय स्थान पर रहा। रंगोली प्रतियोगिता गु्रप चतुर्थ (11वीं व 12वीं) में शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का अभिषेक, सेठ सागरमल जैन गर्ल्स स्कूल सरसा की चावी व जीनियस स्कूल रानियां की तन्मय क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सोलो डांस ग्रुप द्वितीय (छठीं से आठवीं) में सतलुज पब्लिक स्कूल सरसा की खुशी प्रथम, जीडी गोयनका की आरवी कटारिया ने द्वितीय व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल के खुशलीन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
पोस्टर मेकिंग में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान का वर्चस्व
पोस्टर मेकिंग गु्रप द्वितीय (छठीं से आठवीं) में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की ब्लेसी प्रथम, गुरु नानक पब्लिक स्कूल का गौतम शीतल द्वितीय व शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का देवान चाहर तृतीय स्थान पर रहा। पोस्टर मेकिंग तृतीय ग्रुप (नौवीं व दसवीं) में गुरु नानक पब्लिक स्कूल का गुरुवंश पहले, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का नवजोत दूसरे व डीएवी सीपी पब्लिक स्कूल की दीया तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर मेकिंग चतुर्थ ग्रुप (11वीं व 12वीं) में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रियांशी प्रथम, जीआरजी गर्ल्स स्कूल की काव्या द्वितीय, शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल का अभिषेक तृतीय व शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की अंशमीत व जीडी गोयनका स्कूल की महक को कॉन्सोलेशन के लिए चुना गया है। Sirsa News
देहदानी के परिजनों को मलकाना खुर्द ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित