तीसरी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शाह सतनाम जी बॉयज स्कूल सरसा (Shah Satnam Ji Boys School, Sirsa) में मंगलवार को ‘प्रतिभा खोज’ कार्यक्रम के अंतर्गत इंटर हाउस डांस प्रतियोगिता व पेंटिंग और आर्ट प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा तीसरी से बारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां, समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। Sirsa News
डांस प्रतियोगिता को तीन समूहों तथा पेंटिंग और आर्ट प्रतियोगिता को चार समूहों में बांट कर कराया गया। डांस प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया और पेंटिंग तथा आर्ट प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पेंटिंग व आर्ट प्रतियोगिता में छात्रों ने ‘चन्द्रयान-3, वन्य जीवन संरक्षण, बाल मजदूरी उन्मूलन और कार्निवाल विषयों पर मनमोहक पेंटिंग बनाकर अपनी कला का परिचय दिया। वहीं सोलो डांस प्रतियोगिता में छात्रों ने भंगड़ा, हरियाणवी नृत्य व पाश्चात्य नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों की वाह-वाही लूटी। कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी व हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें इन कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सम्मानित हुए प्रतिभावान | Sirsa News
प्रत्येक कक्षा में अंग्रेजी व हिन्दी सुलेख प्रतियोगिता में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य महोदय ने ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। जबकि डांस, पेंटिंग व आर्ट और सुलेख प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने ट्रॉफी व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। डांस प्रतियोगिता में ओवरआॅल चैंपियन महाराणा प्रताप हाउस के हाउस मास्टर व अन्य अध्यापकों को प्रधानाचार्य महोदय ने चल विजयोपहार की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार पेंटिंग व आर्ट प्रतियोगिता में ओवरआॅल चैंपियन शहीद उधम सिंह हाउस के हाउस मास्टर व अन्य अध्यापकों को भी चल विजयोपहार की ट्रॉॅफी देकर सम्मानित किया गया।
यह रहा परिणाम | Sirsa News
दोनों प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा गहन अवलोकन करके प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। डांस प्रतियोगिता में पहले समूह में गुरनूर सिंह, सार्थक और केविन ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। दूसरे समूह में खुशलीन, हरविश्व व आर्यन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। तीसरे समूह में अंशनूर पहले, विक्रांत दूसरे व बख्शमीत तीसरे पायदान पर रहे। पेंटिंग व आर्ट प्रतियोगिता में पहले समूह में सुखमीत, लवमीत व मोहित क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे समूह में देवन प्रथम, सुशांत द्वितीय व सुखमीत तृतीय स्थान पर रहे। तीसरे समूह में हिमांशु, नवजोत व भारतदेव ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
चौथे समूह में अभिषेक, संदीप व आदित्य ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। डांस प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप हाउस पहले स्थान पर रहा और पेंटिंग व आर्ट प्रतियोगिता में शहीद भगत सिंह हाउस पहले स्थान पर रहा।
प्रतिभा बन सकती है करियर
समारोह के अंत में प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां ने सभी विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हर विद्यार्थी में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छुपी होती है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में उनकी छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने व निखरने का अवसर मिलता है। विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। आपकी प्रतिभा आपका कैरियर भी बन सकती है। Sirsa News