मानसा (सच कहूँ न्यूज)। Mansa News: 68वीं पंजाब स्कूल खेलों के जिला अनुसार मुकाबलों में मानसा जिले के हैंडबाल व वॉलीबाल के मुकाबले रैनेसां स्कूल मानसा में करवाए गए। इसके अलावा विभिन्न खेलों के मुकाबले जिले के विभिन्न स्कूलों में करवाए गए। इन मुकाबलों में मानसा के सभी जोनों की टीमों ने उत्साह से भाग लिया। जोगा जोन की तरफ से खेलते रैनेसां स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। रैनेसां स्कूल के कुल 288 बच्चों ने विभिन्न मुकाबलों में भाग लिया। इनमें 214 बच्चों ने मैडल प्राप्त किए व 74 बच्चों ने केवल भाग लिया। Mansa News
बच्चों व कोच साहिबानों की अथक मेहनत से वॉलीबाल में लड़कों ने 15 गोल्ड व लड़कियों ने 5 गोल्ड, 2 ब्रॉंज मैडल, बैडमिंटन में लड़कियों ने 1 सिल्वर, बॉस्केटबॉल में लड़कों ने 9 ब्रॉंज मैडल, बॉक्सिंग में 1 सिल्वर मैडल, तलवारबाजी में लड़कों ने 1 गोल्ड व 1 सिल्वर, तीरादांजी में लड़कों ने 4 गोल्ड, हैंडबाल में लड़कियों ने 16 सिल्वर मैडल, लड़कों ने 30 सिल्वर व 16 ब्रॉंज मैडल जीते। स्कूल प्रिंसीपल रविन्द्र वोहरा ने इस जीत की खुशी सांझी करते हुए कहा कि रैनेसां स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी प्राथमिकता दे रहा है। उन्होंने अभिभावकों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. अवतार सिंह ने इस जीत की खुशी जाहिर करते हुए बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी। Mansa News
यह भी पढ़ें:– Krishna Janmashtami : पूरे राजस्थान में धूमधाम से मनाई गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी!