मलोट (सच कहूँ न्यूज)।
स्थानीय महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज के विद्यार्थी पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा करवाए गए क्षेत्रीय युवक व विरासती मेले में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने में सफल रहे हैं। कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. जेएस आनंद ने जानकारी देते बताया कि कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस युवक मेले में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और विद्यार्थी लखविन्दर सिंह ने स्टील लाईफ ड्राइंग में पहला व स्किट की टीम ने पहला, माईम में पिंकी रानी ने पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह आॅन दी सपाट पेंटिंग में लखविन्दर सिंह ने दूसरा, मेहंदी में ज्योति ने दूसरा व काव्य पाठ में विद्यार्थियों मनजोत सिंह, राजविन्दर सिंह और तरूण ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी तरह कॉलेज के विद्यार्थी पवन हंस ने स्किट में दूसरा, गुरविन्दर सिंह ने मालवा से संबंधित गिद्दा में दूसरा स्थान हासिल किया, लोक गीत मुकाबले में मनजोत सिंह ने तीसरा, मालवा संबंधित गिद्दा में विद्यार्थी ने तीसरा स्थान व कॉलेज के विद्यार्थी विवेक कुमार ने शब्द गान में तीसरा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रौशन किया। इस मौके कॉलेज की मैनेजमेंट के चेयरमैन मनदीप सिंह बराड़, जरनल सचिव लखविन्दर सिंह रोहीवाला, सचिव प्रीतपाल सिंह गिल, प्रशासनिक सचिव दलजिन्दर सिंह संधू ने युवक मेले में हिस्सा लेने वाले व विजेता रहने वाले विद्यार्थियों को और इंचार्ज प्रोफैसर साहिबानों को मुबारकबाद दी और विद्यार्थियों के सुनहरी भविष्य की कामना की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।