खरखौदा। (सच कहूँ/हेमंत कुमार) खांडा मार्ग पर स्थित कल्पना चावला विद्यापीठ में कक्षा पहली से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को वार्षिक खेल पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का शुभारंभ स्कूल निदेशक धर्मराज खत्री व प्राचार्य उषा वत्स ने किया। इस अवसर पर खत्री ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिले, इसी उम्र में ही बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, जो आगे चलकर के अपना, अपने माता-पिता का, अपने प्रदेश का नाम रोशन करता है।
यह भी पढ़ें:– मंच पर सम्मानित होने वाला छात्र होता है बहुमुखी प्रतिभा का धनी-दीपक शर्मा
इसीलिए हमें अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए। विजेता खिलाड़ियों में जयदेव, यशस्वी, सचिता, मनीत कृष्णा, स्वीटी आदि बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इसके अलावा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रजत पदक तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को कांस्य पदक से पुरस्कार किया गया। इस मौके पर खेलकूद पूनम जगजीत अन्नू रोहित आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।