ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के छात्रो को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Miranpur News
विद्यार्थियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रशस्ति-पत्र भेजकर सम्मानित किया गया।

मीरांपुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के 65 विद्यार्थियों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा प्रशस्ति-पत्र भेजकर सम्मानित किया गया। परीक्षा में बच्चों को तनाव मुक्त करने एवं अच्छे प्रदर्शन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए कार्यक्रम श्श्परीक्षा पे चर्चाश् में छात्र-छात्रों एवं अध्यापकगण को अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था। Miranpur News

Mirapur News

इस कार्यक्रम में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के लगभग 300 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। 27 जनवरी 2023 को सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 65 छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्रशस्ति-पत्र भेजकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई इस पहल से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ेगा अपितु वे भविष्य में ऊंचे सपने संजोने के लिए भी प्रेरित होंगे। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– गोपाल कांडा के घर, दफ्तर में गुरुवार सुबह 3 बजे खत्म हुई ईडी की छापेमारी