मीरांपुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। कस्बे के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल (Gyansthali Public School) में ’’दीपावली’’ के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया गया। दीपावली के अवसर पर पर्यावरण बचाओ थीम पर आधारित लघु नाटिका के माध्यम से कक्षा 7 के छात्र-छात्राओं ने पटाखों से होने वाले वायु एवं ध्वनि प्रदूषण तथा इसके दुष्प्रभावों को दर्शाते हुए इको-फ्रेंडली दीपावली के महत्व को समझाया तथा सभी ने पटाखे मुक्त दीपावली मनाने का संकल्प लिया। Miranpur News
’’ग्रुप ए’’ में ’’दीया व मोमबत्ती सज्जा’’, ’’गुप बी’’ में ’’थाली सज्जा’’ एवं ’’ग्रुप सी’’ में ’’रंगोली’’ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें याना मेहदीयान, अंश सुखिजा, शुभी गुप्ता, पारितोष, शिवांगी, उर्वशी, शिफा, देव उपल आदि बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करते हुए सुन्दर व आकर्षक रंगों के प्रयोग से अत्यंत खूबसूरत’ दीए, मोमबत्ती व थालियां सजाई तथा सुन्दर-2 रंगों से आकर्षक व मनमोहक रंगोली बनाकर सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय के चारो सदनो के बीच सम्पन्न हुई रंगोली प्रतियोगिता में कावेरी सदन प्रथम, यमुना सदन द्वितीय, कृष्णा सदन एवं गंगा सदन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय चैयरमन बी.पी.सिंह, प्रबन्धिका उर्मिला सिंह, निदेशक रोहित कुमार, प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने सभी को पंचमहोत्सव “दीपावली” की शुभकामनाएं देते हुए इन त्योहारों को मनाने के महत्व को बताया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways: गुरुग्राम से चंडीगढ़ के लिए सेमी डीलक्स बस सेवा हुई शुरू