आज से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए होगा टैबलेट वितरण कार्यक्रम
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। ग्रामीण अंचल क्षेत्र में स्थित राजकीय स्कूलों के दसवीं-बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी, जो टैब का इंतजार कर रहे थे, अब उनके हाथों में भी जल्द टैब होंगे। जिला मुख्यालयों व खंड मुख्यालयों के पश्चात आज 20 मई से ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक तथा उच्च विद्यालयों में टैब (Digital Education) का वितरण शुरू होगा।
इतना ही नहीं अब टैब के साथ विद्यार्थियों को प्री एक्टीवेटेड सिम कार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई व्यवधान न डाले। क्योंकि इससे पहले बांटे टैबलेट के साथ दिए गए सिम एक्टीवेट करने में विद्यार्थियों को काफी परेशानियां आ रही है। शुक्रवार को जिले के बड़ागुढां, सरसा व ऐलनाबाद ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के लिए टैबलेट (Digital Education) वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा जिले के सभी ब्लॉकों के ब्लॉक मुख्यालय में अगर अभी तक किसी स्कूल में टैबलेट का वितरण नहीं हुआ है तो उनको भी शुक्रवार को टैब (Digital Education) वितरित किए जाएंगे। बता दें कि सरसा जिला में कुल 23216 टैब का वितरण होना है। इनमें से 22239 टैब विद्यार्थियों व 977 टैब उनके पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिए जाएंगे।
यह दिए निर्देश
- सभी विद्यालय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाह सतनाम जी मार्ग से टैबलेट प्राप्त करेंगे।
- टैबलेट स्कूल की लाइब्रेरी के प्रभारी को दिए जाएंगे और जिनका रिकॉर्ड लाइब्रेरी में दर्ज होगा तथा इसके पश्चात लाइब्रेरी से बच्चों को दिए जाएंगे।
- शिक्षा पूरी होने के बाद टैबलेट को जमा कराना होगा तथा साथ में विद्यार्थी को एनओसी भी लेनी होगी।
- विद्यार्थी से संबंधित सूचना सिम कार्ड जारी करने वाली कंपनी को देनी होगी।
- 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थी सालाना परीक्षा के पांच दिन के अंदर टैबलेट स्कूल को वापस
सौंप देंगे। - पीजीटी को भी टैबलेट उनकी इंपलोई आईडी व विशेष कोड के साथ जोड़कर लाइब्रेरी रजिस्टर में रिकॉर्ड रखते हुए वितरित किया जाएगा।
- पीजीटी का स्थानान्तरण होने पर वह टैबलेट अपने साथ लेकर जाएंगे। उन्हें वर्तमान स्कूल में इसे वापिस नहीं करना होगा।
सिम कार्ड वितरण के लिए विद्यालय स्तर पर लगेंगे मेले
टैबलेट के पश्चात जिलेभर के स्कूलों में सिम कार्ड वितरण के लिए विद्यालय स्तर पर मेले लगाये जाएंगे। जो सभी सिम कार्ड को एक्टिव करके विद्यालय में प्री एक्टिवेट सिम उपलब्ध करवायेंगे। सिम कार्ड से संबंधित डाटा एयरटेल तथा जीओ के साथ सांझा करने के लिए सबंधित स्कूल मुखिया, क्लर्क, स्कूल इनफार्मेशन मैनेजर, पीजीटी कंप्यूटर साइंस, वोकेशनल एनएसक्यूएफ के आईटी अध्यापक जिम्मेदार होंगे।
आज इन्हें मिलेंगे टैब
खंड विद्यार्थी संख्या शिक्षकों की संख्या
ऐलनाबाद 2294 108
बड़ागुढां 2098 82
सरसा 5185 247
किस खंड में कितने विद्यार्थियों व शिक्षकों को मिलेंगे टैब
खंड विद्यार्थी संख्या शिक्षकों की संख्या
ऐलनाबाद 2294 108
बड़ागुढां 2098 82
सरसा 5185 247
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।