एनजीओ के सहयोग से सरकारी एलीमैंट्री स्कूल को मिले ई-रिक्शा
- दूर-दराज की कॉलोनियों से आते बच्चों को मिली बड़ी राहत
नाभा (सच कहूँ/तरूण कुमार शर्मा)। Nabha News: नाभा जेल में स्थित सरकारी एलीमैंट्री स्कूल को डीसी पटियाला के सहयोग से एक एनजीओ ने ई-रिक्शा मुहैया करवाए। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल में आसपास की कॉलोनियों के सैकड़ों छोटे बच्चे पढ़ते हैं। इन विद्यार्थियों को दूर दराज अपने घरों से स्कूल तक पहुंचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस स्कूल में जरूरतमंद परिवारों के बच्चे ही शिक्षा हासिल कर रहे हैं। यह बच्चे अब ई-रिक्शा से स्कूल पहुंचेंगे। वहीं बच्चों व अध्यापकों ने डीसी का धन्यवाद किया। इस मौके स्कूल के छोटे बच्चों ने पंजाब सरकार का धन्यवाद करते कहा कि हमें घर से स्कूल आना ठंड में बहुत मुश्किल हो रहा था। Patiala News
अब हम स्कूल ई-रिक्शा में बैठकर आएंगे। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा से उनको अपने स्कूल तक पहुंचने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं समूह स्कूल स्टाफ ने सांझे तौर पर जिला प्रशासन व एनजीओ द्वारा दी गई सहायता का धन्यवाद करते कहा कि इस स्कूल में जरूरतमंद परिवारों के लगभग 400 बच्चे पढ़ते हैं, जिनको स्कूल तक पहुंचने में परेशानी आ रही थी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के इस सहयोग से इन बच्चों को काफी राहत मिल जाएगी व स्कूल में और बच्चों के दाखिले की संख्या बढ़ने में सरकार की यह सहायता काफी बड़ा योगदान देगी। Patiala News
यह भी पढ़ें:– क्रेडिट कार्ड के लोन रिकवरी सैटलमेंट के नाम पर किसानों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार