11 से 15 जनवरी के मध्य करवाया होगा जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
- कक्षा छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी बनेंगे प्रतिभागी
- विद्यार्थियों को 2 से 5 मिनट की वीडियो बनाकर करनी होगी टेलीग्राम एप पर अपलोड
सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। विद्यार्थियों में विज्ञान एवं गणित विषय के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने के साथ साथ विद्यार्थियों के रचनात्मक ज्ञानक्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक व जिलास्तर पर जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन करवाया जा रहा है।
यह प्रतियोगिताएं 25 जनवरी तक करवाई जानी अनिवार्य है। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा छठी से बारहवीं कक्षा के हरियाणा बोर्ड से संबंधित सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। सरसा जिला में ब्लॉकस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 11 से 15 जनवरी के मध्य आॅनलाइन टेलीग्राम एप के माध्यम से किया जाएगा। प्रदर्शनी के लिए जिला शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक वाइज निर्णायक मंडल का भी गठन कर दिया गया है। इसके अलावा आॅनलाइन प्रदर्शनी के लिए अलग-अलग ब्लॉक टेलीग्राम एप की आईडी भी बना दी गई है।
एक मुख्य विषय व पांच उपविषय पर मॉडल बनाएंगे विद्यार्थी
जवाहर लाल नेहरू विज्ञान प्रदर्शनी में ब्लॉकस्तर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यार्थी विभिन्न मॉडल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। मॉडल के लिए एक मुख्य विषय व पांच उप विषय विभाग द्वारा निर्धारित किए गए है। मुख्य विषय प्रौद्योगिकी और खिलौने होगा। जबकि उपविषय पर्यावरण के अनुकूल सामग्री, स्वास्थ्य स्वच्छता और स्वच्छता, इंटरएक्टिव सॉफ्टवेयर, ऐतिहासिक विकास व गणितीय मॉडलिंग होंगे।
दिवसीय सेमीनार का भी होगा आयोजन
इस दौरान एक दिवसीय सेमीनार का भी आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय दैनिक जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का कार्यान्वयन होगा। इस पर विद्यार्थी 2 से पाँच मिनट तक अपने विचार रखेगा। वहीं प्रदर्शनी में विद्यार्थी बनाए गए मॉडल का 2 से लेकर 5 मिनट का वीडियो बनाएगा। जिसे वह टेलीग्राम एप्प पर अपलोड करेगा। वीडियो बनाने से पहले प्रतिभागी द्वारा एक चार्ट तैयार किया जाएगा। जिसमें वह अपना, स्कूल व ब्लॉक का नाम अंकित करेगा। इसके अलावा चार्ट पर एसआरएन नम्बर, मॉडल की सब थीम व मॉडल का नाम भी लिखना होगा। इसके पश्चात चार्ट को दिखाते हुए मॉडल को 2 से 5 मिनट का वीडियो बनाकर एप्प पर अपलोड करना होगा।
ब्लॉक वाइज यह रहेगा निर्णायक मंडल
ब्लॉक सरसा-
-गौरव वधवा, पीजीटी बायोलॉजी जीएमएसएसएस सरसा।
-राजेश जैन, पीजीटी केमिस्ट्री जीएसएसएस गुड़ियाखेड़ा।
-प्रभात कुमार, पीजीटी फिजिक्स जीएसएसएस बड़ागुढां।
ब्लॉक रानियां
–परमिन्द्र सिंह, पीजीटी फिजिक्स जीएसएसएस खारियां।
-निशिता, पीजीटी बायोलॉजी जीजीएसएसएस रानियां।
-जसवंत कुमार, पीजीटी केमिस्ट्री जीएमएसएसएस रानियां।
ब्लॉक नाथूसरी चोपटा
-चन्द्रप्रकाश, विषय विशेषज्ञ डिंग डाइट।
-रोहताश, पीजीटी केमिस्ट्री जीएमएसएसएस नाथूसरी चोपटा।
-डॉ. सूर्या प्रकाश, पीजीटी बायोलॉजी जीएसएसएस जमाल।
ब्लॉक ऐलनाबाद
-अतुल कुमार, पीजीटी फिजिक्स जीएसएसएस धोलपालियां।
-पुरुषोतम, पीजीटी केमिस्ट्री जीएसएसएस कुताबढ़।
-विक्रम कुमार, पीजीटी बायोलॉजी जीएसएसएस तलवाड़ा।
ब्लॉक बड़ागुढां
-अनिल राणा, पीजीटी बायोलॉजी जीएसएसएस बड़ागुढां।
-डॉ. ममता, पीजीटी केमिस्ट्री जीएसएसएस बप्पं।
-प्रवेश कुमार, पीजीटी फिजिक्स जीएसएसएस रोड़ी।
ब्लॉक ओढां
-नवीन कुमार, पीजीटी केमिस्ट्री एएमएसएसएस श्री जलालआणा।
-सतीश कुमार, पीजीटी फिजिक्स जीएसएसएस मिठड़ी।
-सीमा वधवा, पीजीटी बायोलॉजी जीएसएसएस ओढां।
ब्लॉक डबवाली
-विकास मोंगा, पीजीटी केमिस्ट्री जीजीएसएसएस डबवाली।
-राजेन्द्र कुमार, पीजीटी बायोलॉजी जीजीएसएसएस चौटाला।
-भीम राय, पीजीटी फिजिक्स जीएमएसएसएस डबवाली।
विद्यार्थियों में विज्ञान एवं गणित विषय के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने के साथ साथ विद्यार्थियों के रचनात्मक ज्ञानक्षेत्र को विकसित करने में जवाहर लाल नेहरु विज्ञान प्रदर्शनी एक अहम भूमिका निभा रही है।
-डॉ. मुकेश कुमार, जिला विज्ञान विशेषज्ञ, सरसा।
इस बार जवाहर लाल नेहरु विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन 11 जनवरी से 15 जनवरी तक आॅनलाइन टेलीग्राम एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। इसकी जानकारी पत्र व्यवहार के द्वारा सभी स्कूल मुखियाओं व विज्ञान अध्यापकों को खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से दे दी गई है।
-संत कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी, सरसा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।