नवसीन निर्मल ने 95.2 ने प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान हासिल किया
उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज कक्षा दसवीं व बाहरवीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की है जिसमें गोल्डन पब्लिक स्कूल उकलाना मण्डी (Uklanamandi) के छात्रों ने हर वर्ष की तरह इस बार भी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़ें:– शहीद सैनिक जसवीर सिंह का सरकारी सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
विद्यालय के प्रिंसिपल रामफल निम्बरैण ने बताया कि कक्षा बाहरवीं में कुल 56 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए है। स्कूल (School) के छात्र नवसीन निर्मल ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। छात्रा ईशा ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व छात्रा सपना ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल ने बताया कि कुल 10 विद्यार्थियों नें बोर्ड मैरिट प्राप्त की हैं।
प्रिंसिपल रामफल निम्बरैण ने बताया कि कक्षा दसवीं में कुल 52 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए है। स्कूल के छात्र विशिष्ठ मुवाल ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। छात्रा दीक्षा ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा व छात्र मोहित ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय (School) में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त छात्र हिमांशु ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया है। प्रिंसिपल ने बताया कि कुल 15 विद्यार्थियों नें बोर्ड मैरिट प्राप्त की हैं।
उन्होंने बताया कि विद्यालय का परिणाम हर वर्ष की भांति आशा के अनुरूप आया है। बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए निदेशक डॉ. दुनीचंद व प्रिंसिपल (Principal) ने विद्यार्थियों को बधाईयां दी है व स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनांए दी है। प्रिंसिपल रामफल निम्बरैण ने इस परिणाम का श्रेय विद्यालय के अध्यापकों की मेहनत व अभिभावकों के सहयोग को दिया है।उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे भविष्य में इसी प्रकार का सहयोग विद्यालय के प्रति बनाए रखें।