NTA JEE Mains Result 2024 Released: हनुमानगढ़। जेईई मेन्स के बुधवार देर रात्रि को घोषित परिणाम में जंक्शन स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज के स्टूडेंट चमके। कॉन्सेप्ट क्लासेज के छात्र रोहन ने 99.91 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरे हनुमानगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। JEE Main Result
वहीं कार्तिक ने 99.7 परसेंटाइल, प्रतीक ने 99.5 परसेंटाइल, शिखर ने 99.3 परसेंटाइल, हार्दिक औलख ने 99.1 परसेंटाइल स्कोर हासिल कर कोचिंग संस्थान, अभिभावकों व जिले का मान बढ़ाया। गुरुवार को कॉन्सेप्ट क्लासेज के बाहर छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर इस सफलता का जश्न मनाया। इस दौरान छात्र-छात्राएं डीजे पर जमकर थिरके। कॉन्सेप्ट क्लासेज के मैनेजमेंट हेड सतनाम खोसा ने इस मौके पर कहा कि इन स्टूडेंट ने उच्च स्कोर हासिल कर हनुमानगढ़ ही नहीं पूरे बीकानेर जोन का नाम रोशन किया है। JEE Main Result
उन्होंने इस शानदार रिजल्ट के लिए स्टूडेंट, उसके अभिभावकों व संस्थान स्टाफ को बधाई देते हुए बताया कि हनुमानगढ़ में 2015 से कॉन्सेप्ट क्लासेज का संचालन किया जा रहा है। अब तक संस्थान की ओर से 60 से अधिक आईआईटी व 50 से अधिक एमबीबीएस सरकारी चिकित्सक बनाए जा चुके हैं। संस्था लगातार शानदार रिजल्ट देती आ रही है। इस तरह का रिजल्ट भविष्य में भी संस्था देती रहेगी।
उन्होंने बताया कि कोचिंग करने के लिए शहर से दूर सीकर-कोटा आदि जगह जाने वाले छात्र-छात्राओं को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इस वजह से एक होनहार स्टूडेंट का चयन भी नहीं हो पाता। स्थानीय स्तर पर ही उन छात्र-छात्राओं को वैसा माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस मौके पर अकेडमिक हैड श्रवण यादव, सेंटर हेड ललित भटेजा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। JEE Main Result
Rajasthan Lok Sabha Chunav: मतदान कल, इतने बजे शुरू हो जाएगी वोटिंग!