विद्यार्थियों ने माता-पिता तथा ग्रामीणों को पराली जलाने से रोकने के लिए किया जागरूक

Hanumangarh News
Stubble Burning Case: पराली में आग लगने की घटना के संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सरकारी हाई स्कूल सीड फॉर्म कच्चा में स्कूल विद्यार्थियों द्वारा अपने माता-पिता तथा गांववासियों को पराली जलाने (Stubble Burning) से रोकने के लिए जागरूक किया गया। विद्यार्थी घर-घर जाकर लोगों को पराली जलाने के दुष्परिणाम बता रहे हैं। जिला प्रशासन ने किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए रणनीति तैयार की है, जिसके तहत अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। स्कूल के विद्यार्थी गुरविंद्र सिंह, जनार्दन, मनदीप सिंह तथा पारस को वातावरण मित्र बनाकर स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। Abohar News

साइंस विभाग से ज्योति मिड्ढा द्वारा पराली जलाने के नुकसानों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तथा यह विद्यार्थी गांववासियों तथा किसानों को जागरूक कर रहे हैं। स्कूल मुख्य अध्यापिका अनुपम ने विद्यार्थियों को बताया कि वह गांववासियों तथा किसानों को पराली जलाने के दुष्परिणामों से अवगत करा रहे हैं। विद्यार्थियों को निर्देश दिए कि वह अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य से अनुबंध करें कि वह पराली नहीं जलाएंगे। इसके अलावा स्लोगन, पेंटिंग और गोष्ठियों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्कूल के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– दलित के साथ मारपीट में चार पर मुकदमा दर्ज