विद्यार्थियों को आगजनी पर काबू पाने के लिए किया जागरूक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: विद्यार्थियों को आगजनी पर काबू पाने के लिए किया जागरूक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: प्रताप स्कूल में विद्यार्थियों व स्टॉफ सदस्यों को आगजनी होने उपरांत बचाव के बारे में मॉक ड्रील के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर राकेश हलालपुर ने आग पर काबू कैसा पाए जाए मॉक ड्रील के माध्यम से दिखाया। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की उपस्थिति में शार्ट सर्किट या चिंगारी आदि के द्वारा आग लग जाती है।जिस पर काबू पाने के लिए यदि हम आग लगने वाले स्थान पर ऑक्सीजन को समाप्त कर दें तो आग बुझ जाती है। Kharkhoda News

यदि आग किसी खुले स्थान पर ज्यादा मात्रा में लग जाती है तो ऑक्सीजन को कम करना असंभव हो जाता है, इस दौरान हम आग बुझाने वाले अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके आग पर काबू पा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकवृंद, हॉस्टल वार्डन व मैस वर्कस को अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके दिखाया व उनके द्वारा आग बुझवाकर उन्हें इसका प्रयोग करना सिखाया। घरों पर प्रयोग होने वाले सिलेंडरों में आग लगने पर आग पर काबू के लिए उन्होंने गीली बोरी या गीली दरी आदि का प्रयोग करके आग को काबू करने का उपाय बताया। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि आप आपातकालीन स्थिति में आप 101 या 112 टोल फ्री नम्बर पर डायल करके भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बताया कि इस तरह की जानकारी से बहुत से लोगों की जिंदगी को बचाया जा सकता है। विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार की जानकारी विद्यार्थियों की जाती है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके और आवश्यकता पड़ने पर परेशानियों का सूझबूझ के साथ सामना कर सकें। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– कांग्रेस झूठ के रथ पर सवार : बाबा बालकनाथ