पीटीआई पर लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। शारीरिक शिक्षक पर लगातार अनुपस्थित रहने से नाराज गांव मैनावाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को विद्यालय के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ धरना-प्रदर्शन किया। कुछ देर तक विद्यार्थी दरवाजे के समक्ष धरने पर बैठ नारेबाजी करते रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि गांव मैनावाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक सुमित्रा की ड्यूटी पिछले कुछ माह से जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में लगा दी गई है। इसके कारण शारीरिक शिक्षक सुमित्रा विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहीं। Hanumangarh News
इससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों में रोष है। क्योंकि वे खेलों में हिस्सा नहीं ले पा रहे। विद्यार्थियों ने बताया कि इस संबंध में 26 सितम्बर को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप शारीरिक शिक्षक को विद्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए पाबंद करने या अन्य किसी शारीरिक शिक्षक की विद्यालय में नियुक्ति करने की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उधर, विद्यार्थियों ने दूरभाष पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर पीटीआई का स्थानांतरण कर अन्य पीटीआई को लगाने की मांग की तो अधिकारियों ने बुधवार तक शारीरिक शिक्षक लगाने के लिए आश्वस्त किया। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि यदि बुधवार को विद्यालय में शारीरिक शिक्षक उपस्थित नहीं होता है तो अभिभावकों व ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर मंजू, रितिका, अंकिता, अंजनी, सरिता, ज्योति, पूनम, महेन्द्र, लोकेश, रविन्द्र, हरदयाल, विक्रम, सूर्य देवराज, कमल, हिमांशु, रवि, मनीष, रोहित, अरुण कुमार, राजेश, पुष्पेन्द्र सहित कई अन्य विद्यार्थी मौजूद थे। Hanumangarh News
Sukanya Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में हुआ बदलाव, आज से लागू