75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान
- रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दिशा में अभियान सराहनीय : मंजू
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। नागरिकों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आयुष विभाग चलाए जा रहे 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान की कड़ी में वीरवार को जिला के गांव मुंढ़ाल खुर्द स्थित जेएसएम इंटरनेशनल स्कूल में योग कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान आयुष विभाग भिवानी की योगा विशेषज्ञ डॉ. निशा के मार्गदर्शन में योग सहायक मनजीत सिंह, कुलदीप सिंह, दीपक कुमार व भूपेंद्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों को सामूहिक रूप से 13 बार सूर्य नमस्कार करवाया गया तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए।
यह भी पढ़ें:– दो दिवसीय नैटबाल प्रतियोगिता का आयोजन
इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्या मंजू ने कहा कि आयुष विभाग इन दिनों ग्रामीण स्तर पर योग शिविरों का आयोजन 13-13 बार सूर्य नमस्कार करवाया जा रहा है, ताकि लोगों को योग की महत्ता से अवगत करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि लोगों को चुस्त-दुरुस्त रखने व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दिशा में सरकार का यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्य नमस्कार को प्रतिरक्षा विकसित करने व जीवन शक्ति में सुधार करने के लिए जाना जाता है, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है।
उन्होंने काह कि सूर्य नमस्कार सूर्य की प्रत्येक किरण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए सूर्य को प्रणाम के रूप में किया जाता है, क्योंकि वह सभी जीवों का पोषण करता है। सूर्य के संपर्क में आने से मानव शरीर को विटामिन डी मिलता है, जिसे दुनिया भर की सभी चिकित्सा शाखाओं में व्यापक रूप से मान्यता मिली है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में सुबह सूर्य नमस्कार करने की आदत अपनानी चाहिए, ताकि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।