स्नातक भाग प्रथम की सीटों व संकायों में बढ़ोतरी करने की मांग | SFI
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। ‘पास किया तो प्रवेश दो’ के राज्यव्यापी आह्वान पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को टाउन के राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदर्शन कर प्राचार्य का किया। प्रदर्शन-घेराव के बाद स्नातक भाग प्रथम की सीटों व संकायों में बढ़ोतरी करने सहित दस सूत्री मांगों के संबंध में छात्र-छात्राओं के साथ मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई के जिला महासचिव यश चिलाना ने कहा कि राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में एक जुलाई से नियमित छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू होनी थीं, जो अभी तक शुरू नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने ठगबाजी कर तहसील स्तर पर कॉलेज तो खोल दिए लेकिन उनमें न तो प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति की और न ही व्याख्याता लगाए। कॉलेज के व्याख्याताओं को अन्यत्र जगह डेपुटेशन पर लगाया जा रहा है। इससे कॉलेज के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द इन मांगों पर गौर नहीं किया गया तो कॉलेज में धरना शुरू किया जाएगा। Rajasthan News
प्राचार्य को सौंपे गए मांगपत्र में कॉलेज में खाली पड़े व्याख्याताओं के पद भरने, पुस्तकालय में हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यम की पुस्तकें उपलब्ध करवाने, पिछले साल की बकाया छात्रवृत्ति जारी करने, स्नातक प्रथम वर्ष के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने, कॉलेज में चल रहे स्नातक विषयों में स्नातकोत्तर विषय शुरू करने, कॉलेज में शहीद भगतसिंह की प्रतिमा लगवाने, छात्रावास का निर्माण शुरू करने व कॉलेज में स्नातक द्वितीय, तृतीय व स्नातकोत्तर उतर्रार्द्ध की नियमित कक्षाएं शुरू करने की मांग की।
इस मौके पर कुलदीप कुमार, मोहित कुमार, सोनू कुक्कड़, नवनीत सखीजा, देवांश अरोड़ा, विल्स शर्मा, सोनू नागपाल, आकाश चिलाना, अल्ताफ नागरा, कुमकुम, पायल, नेहा अरोड़ा, आंचल, सायना, कंचन सोनी, राहुल, पीयूष, अमन सोनी, रोहित अग्रवाल, करण, तरविन्द्र, पवन पातलान, चाहत गोयल, अरमान सोनी मौजूद थे।
पद भरने के लिए लिखा : प्राचार्य
प्राचार्य डॉ. विनोद जांगिड़ ने बताया कि खाली पड़े पद भरने के लिए आयुक्तालय को लिखा गया है। स्थानीय विधायक को भी अवगत करवाया गया है। जहां तक पुस्तकालय में पुस्तकें उपलब्ध करवाने की बात है तो हर साल पुस्तकें मंगवाई जाती हैं। आवश्यकतानुसार और पुस्तकें मंगवाई जाएंगी। कमी की वजह से कई बच्चों की छात्रवृत्ति आनी बकाया है। आवेदन तिथि बढ़ाने के लिए आयुक्तालय सक्षम है। आवेदन तिथि बढ़ाने व शहीद भगतसिंह की प्रतिमा लगाने के संबंध में आयुक्तालय को लिखा जाएगा। कॉलेज में सरकार ही छात्रावास का काम शुरू करवा सकती है। नियमित कक्षाएं शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– जन-सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट: हनुमानगढ़ के रिकी को एक लाख का पुरस्कार