भंगू में विद्यार्थियों ने रोकी रोडवेज, बोले: आश्वासन नहीं बस चाहिए
- जीएम बोले: सोमवार तक चला देंगे स्पेशल बस
ओढां (सच कहूँ/राजू)। गांव भंगू में कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों ने बुधवार सुबह सरसा जाने वाली (Roadways Bus) रोडवेज बस रोककर रोष जताया। वहीं बस रोके जाने की सूचना के बाद विद्यार्थियों के समर्थन में गांव से काफी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस मौके पर मौजूद ग्रामीण गुरलाल सिंह, बलकरण सिंह, नवदीप सिंह, जरनैल सिंह, कर्णदेव सिंह व लाभ सिंह ने बताया कि गांव में सुबह सरसा जाने के लिए जो बस आती है वो पहले से ही भरी हुई होती है। बस में पैर रखने तक की जगह नहीं होती। ऐसे में सरसा में कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले गांव के विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें:– आधार कार्ड अपडेशन में रेवाड़ी हरियाणा में टॉप पर
उन्होंने बताया कि छात्र तो अपनी जान जोखिम में डालकर जैसे-तैसे कर खिड़कियों से लटककर चले जाते हैं, लेकिन छात्राएं चढ़ने से वंचित रह जाती हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी बस की समस्या को लेकर अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर टरका दिया जाता है। विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें आश्वासन नहीं बस चाहिए। विद्यार्थी बस के आगे बैठ गए और कहा कि जब तक समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक वे बस को नहीं जाने देंगे।
सूचना के बाद बडागुढ़ा थाना प्रभारी काशीराम बैनीवाल ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी इस बात पर अड़े रहे कि उन्हें अधिकारियों के आश्वासन नहीं समस्या का समाधान चाहिए। वहीं इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सतनाम सिंह ने रोडवेज के जीएम से फोन पर बात की। जिसके बाद जीएम ने सोमवार तक इस रूट के लिए स्पेशल बस सर्विस देने का आश्वासन दिया। (Sirsa) लेकिन विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हें अनेकों बार इस तरह के आश्वासन मिलते रहे हैं। जब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं आ जाता तब तक वे बस को नहीं जाने देंगे। करीब 2 घंटे उपरांत डिपो से डीआई दिनेश कुमार व टीआई राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए सोमवार तक स्पेशल बस सर्विस देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद विद्यार्थियों ने बस को जाने दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।