पंजाबी कृषि यूनिवर्सिटी के युवक मेले में दो यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों में हाथापाई

Ludhiana News
Ludhiana News: वायरल वीडियो से विद्यार्थियों के आपस में झगड़े की ली गई तस्वीर।

ट्रॉफी लेने के बाद हारे विद्यार्थियों द्वारा टिप्पणी करने पर हुआ विवाद | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Punjab Agricultural University: पंजाबी कृषि यूनिवर्सिटी में चल रहे अंतर राष्ट्रीय युवक मेले दौरान दो यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थियों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में यूनिवर्सिटी के एक हाल में ही विद्यार्थी हंगामा कर रहे हैं। Ludhiana News

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मेले दौरान एक नाटक की प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद विजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा गया। ज्यों ही विजेता टीम ट्राफी लेकर जाने लगी तो हारी टीम के कुछ विद्यार्थियों द्वारा टिप्पणी करते किए जाने से विवाद शुरू हो गया, जिस उपरांत कई मिनट तक दोनों यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थियों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। हंगामा करने वाले विद्यार्थियों की पहचान यूनिवर्सिटी अधिकारियों के मुताबिक गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी व चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के तौर पर हुई है। Ludhiana News

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने ट्रॉफी जीती थी, जिसे देखकर गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने टिप्पणी की, जिसके बाद दोनों यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थी आपस में भिड़ गए। यूनिवर्सिटी प्रांगण में हुए हंगामे पर वाईस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोशल ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। हंगामा करने वाले विद्यार्थियों की पहचान गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी व चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को ट्रॉफी मिलने पर गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद हुआ है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– Raod Accident: अचानक कार की खिड़की खुलने से बाईक सवार युवक की ट्रक के नीचे आने से मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here