कोविड सेंटर से छात्र ने दी परीक्षा

Hisar News

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर में भर्ती हुए एक युवक ने अपनी से बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा कोविड सेंटर से ही दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंडीदीप निवासी एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। इस बीच कल उसकी बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा थी, जिसे देखते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा उसे कोविड सेंटर से ही परीक्षा में शामिल किया गया, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एहतियातन सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे।

परीक्षा के पहले तथा इसके उपरांत कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामग्री को सेनेटाइज किया गया। छात्र की परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय सेवक की ड्यूटी भी लगाई थी। साथ ही छात्र के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सक भी उपस्थित रहे। परीक्षा खत्म होते ही छात्र की उत्तर पुस्तिका को सेनेटाइज कर पॉलीथिन में रखकर जमा कराया गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।