डॉक्टर बनकर सपने को साकार करना चाहती है प्रियंका –
उकलाना, कुलदीप स्वतंत्र । बारहवीं परीक्षा का परिणाम घोषित होने से देश – भर में उच्च स्थान हासिल करने वाले विधार्थियों को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है । परीक्षा परिणाम में खासकर छात्राओं ने छात्रों को पछाड़ते हुए सफलता के झंडे गाड़े हैं । पास प्रतिशत इस बार छात्राओं का अव्वल रहा है । इसी कड़ी में उकलाना के विभिन्न स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा है । पाठशाला यूनिवर्सल स्कूल की छात्रा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पूरे उकलाना ब्लॉक में प्रथम और हरियाणा में छठा स्थान हासिल किया है । स्कूल संचालक राजवीर पातड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे गर्व है कि स्कूल की छात्रा प्रियंका ने डॉक्टर बनने की नींव को किया मजबूत । हर वर्ष की तरह इस बार भी पाठशाला स्कूल उकलाना ने परचम लहराया है । उन्होंने बताया कि प्रियंका ने बारहवीं मेडिकल के परीक्षा परिणाम में उकलाना ब्लॉक में प्रथम व हरियाणा में छठा स्थान प्राप्त किया है । उन्होंने बताया कि उनकी स्कूल पिछले 6 वर्षों में 5 बार उकलाना ब्लॉक को टॉप किया है ।
प्रियंका ने 500 में से 487 अंक प्राप्त करके यह मुकाम हासिल किया है । साधारण से किसान परिवार में जन्मी प्रियंका को इस उपलब्धि पर छात्रा ने कड़ी मेहनत करते हुए अपने माता-पिता अपने स्कूल व अपने गांव का नाम रोशन किया है ।प्रियंका ने बताया कि वे आगे चलकर खूब मेहनत करके डॉक्टर बनकर अपने सपने को साकार करना चाहती है । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति , स्कूल निदेशक राजवीर पातड़ , अभिभावक व समस्त स्टाफ मौजूद था ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।