खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। पूर्व विधायक एवं कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पदम सिंह दहिया ने दिल्ली के श्यामलाल कालेज में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई की विजयी पताका फहराने वाले निखिल आंतिल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि निखिल ने प्रेजीडेंट पद पर जीत दर्ज की है, जिससे एनएसयूआई को विशेष मजबूती मिलेगी। Kharkhoda News
खेवड़ा गांव के मूल निवासी निखिल आंतिल का गांव में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया, जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक एवं वरिष्ठï कांग्रेसी नेता पदम सिंह दहिया कर रहे थे। उन्होंने कहा कि युवा दिलों की धडक़र राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डïा ने भी निखिल आंतिल के लिए बधाई संदेश प्रेषित किया है। इस जीत ने कांग्रेस और उसके छात्र संगठन एनएसयूआई को गौरवानुभूति करवाई है। Kharkhoda News
पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया ने कहा कि छात्र राजनीति बहुत महत्वपूर्ण होती है। छात्र राजनीति से भविष्य के बड़े नेताओं का निर्माण होता है। हमारे समक्ष ऐसे बहुत से उदाहरण हैं, जिसमें छात्र नेताओं ने देश की राजनीति में अपनी विशेष भूमिका अदा की है। बहुत से छात्र नेता देश के बहुत बड़े नेता बनकर सामने आये हैं। इसलिए युवाओं को छात्र राजनीति में भी सक्रिय भूमिका अदा करते हुए देश के निर्माण में सहयोगी बनना चाहिए। Kharkhoda News
पूर्व विधायक ने कहा कि निखिल आंतिल ने देशभर में अपने गांव खेवड़ा का नाम रोशन किया है। गांव से निकलकर राजधानी दिल्ली में यह उपलब्धि प्राप्त करना बहुत गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इससे एनएसयूआई को ताकत मिली है। साथ ही कांग्रेस संगठन को भी मजबूती मिलेगी। युवाओं का राहुल गांधी के प्रति विशेष आकर्षण है। हर युवा राहुल गांधी और दीपेंद्र हुड्डा के साथ जुडऩा चाहता है। Kharkhoda News
इस दौरान एचपीएससी के पूर्व सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने भी निखिल आंतिल को बधाई के पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया ने दिल्ली के श्यामलाल कालेज मेंं एनएसयूआई के प्रेजीडेंट बने निखिल आंतिल का किया स्वागत।
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में फर्जी जीपीए तैयार करके एनआरआई व्यक्ति की 40 करोड़ की जमीन हड़पी