सीडीएलयू गेट पर छात्र संगठन का चल रहा धरना समाप्त

protest at CDLU gate ends sachkahoon

वीसी ने संगठन प्रधान सुरेंद्र इंदल व याक्षिता को जूस पिलाकर तुड़वाया अनशन

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के गेट के सामने मांगों को लेकर डा. आंबेडकर स्टूडेंट फ्रंट आफ इंडिया के बैनर तले दिया जा रहा धरना बुधवार को खत्म हो गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक ने बुधवार दोपहर करीब 12 बजे छात्रों के बीच पहुंचे। उन्होंने मांगों को लेकर छात्रों को आश्वासन दिया। इसी के साथ भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के प्रधान सुरेंद्र इंदल व याक्षिता को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

विश्वविद्यालय कुलपति आवास पर रात्रि के समय हुई बैठक

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक व धरनारत्त छात्र संगठन व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों की मंगलवार रात्रि को बैठक हुई। संगठन इंचार्ज रविन्द्र बाल्याण ने बताया कि विश्वविद्यालय कुलपति के सामने छात्रों की समस्या रखी। इसी के साथ समस्या हल करने के आश्वासन पर ही धरना खत्म किया गया है। संगठन की मुख्य मांगे में पार्ट टाइम टीचर भर्ती में आरक्षण पालिसी लागू करना। डा. आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगाने की है। जो जल्द ही लगवाने बात कही गई है। इसी के साथ एससी-बीसी बैकलाग पदों पर स्पेशल ड्राइव भरने की है।

विश्वविद्यालय के कुलपति पहुंचे छात्रों के बीच

विश्वविद्यालय गेट के समीप धरने पर बैठे छात्रों के बीच कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक पहुंचे। उन्होंने धरनारत्त छात्रों से बातचीत करने के बाद मांगों को लेकर आश्वासन दिया। जिस पर धरने पर बैठे छात्रों ने धरना खत्म कर दिया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र मेहरा व महासचिव सुधीर, हंसराज, भूषण बरोड़, कैलाश कुमार व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।