IIT Qualified: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी के छात्र ने किया जेईई एडवांस परीक्षा में क्वालिफाई

Meerapur News
IIT Qualified: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी के छात्र ने किया जेईई एडवांस परीक्षा में क्वालिफाई

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र महत्व कौशिक ने जेईई एडवांस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए IIT के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह उपलब्धि न केवल उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि शिखर शिक्षा सदन की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रणाली का भी साक्षी है। इस बार यह परीक्षा ऐतिहासिक रूप से उच्चतम थी जिसमें चौदह लाख पन्द्रह हज़ार बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें केवल 24,000 बच्चे ही JEE एडवांस परीक्षा में क्वालीफाई कर पाए जो कुल बच्चों का 1.6 प्रतिशत है। जिनमें महत्त्व कौशिक ने अपना स्थान सुनिश्चित किया। विद्यालय प्रबंधन ने महत्त्व कौशिक को मिठाई खिलाकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। Meerapur News

महत्व कौशिक की इस सफलता ने पूरे विद्यालय और अपने परिजनों को गर्व से भर दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने इस अवसर पर महत्व को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता शिखर शिक्षा सदन के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा का परिणाम है। शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में और भी कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विद्यालय न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्कि संगीत, कला और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

विद्यालय के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना यह असंभव था

विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकगण हमेशा से ही छात्रों को व्यक्तिगत ध्यान देकर उनकी क्षमताओं को निखारने का प्रयास करते हैं। विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं और शिक्षण की गुणवत्ता ही छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मदद करती हैं। विद्यालय परिवार ने महत्व कौशिक के माता पिता राजीव कुमार शर्मा एवं वान्या शर्मा माता को भी सम्मानित किया। महत्व के माता पिता ने कहा कि विद्यालय के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना यह असंभव था। Meerapur News

महत्व की इस सफलता ने शिखर शिक्षा सदन का नाम एक बार फिर रोशन किया है। विद्यालय चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा और निदेशक राजेश कुमार शर्मा ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं और आशा व्यक्त की है कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार अपनी मेहनत और लगन से नई ऊँचाइयों को छुएंगे। Meerapur News

IND vs PAK T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच ‘जंग’ आज! कौन करेगा फतेह? देखें, किसकी दावे…