कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: पांच दिन पूर्व गांव तीतरवाड़ा में पिअकप की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हुए एमए कक्षा के छात्र की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। विगत 19 फरवरी को क्षेत्र के तीतरवाड़ा निवासी ओमपाल कश्यप का 24 वर्षीय पुत्र पारिक गांव के कैराना रोड पर स्थित मदरसे के सामने विपरीत दिशा से आ रही पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसे चिकित्सकों ने नाजुक हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था। Kairana News
परिजनों ने घायल छात्र को उपचार के लिए पहले मेरठ तथा बाद में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर छात्र जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा था। सोमवार को गम्भीर रूप से घायल छात्र की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक छात्र अविवाहित था। वह पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। इकलौती बहन की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। छात्र का बड़ा भाई फ्रैंकी भारतीय सेना में तैनात है। Kairana News
विदित रहे कि मृतक पारिक एमए भूगोल का छात्र था। घटना के दिन वह वीवी डिग्री कॉलेज शामली में प्रैक्टिकल देने के लिए घर से निकला था। उसने सहारनपुर क्षेत्र में शादी समारोह में जा रहे गांव के ही राजबीर की बाइक पर अपने घर के सामने से लिप्ट ली थी। गांव से बाहर निकलते ही उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई, जिसमें बाइक चला रहे राजबीर(50) की मौके पर ही मौत हो गई थी। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Droupadi Murmu: संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में महिलाओं की भागीदारी बढाना जरूरी: मुर्मु