राष्ट्रीय स्तर पर एआईयू ने पहली बार करवाया आयोजन
Winter Sports Games 2025: हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के अधीन खेल विभाग की ओर से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के बैनर तले सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर में 30 व 31 जनवरी को विंटर स्पोर्ट्स गेम्स का आयोजन किया गया। इसमें श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के योग विभाग की छात्रा दिव्यांशी ने कांस्य पदक जीत कर विश्वविद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया। डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स प्रो. डॉ. रविन्द्र सिंह सुमल ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कश्मीर की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 30 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। Hanumangarh News
राष्ट्रीय स्तर पर एआईयू की ओर से प्रथम बार विंटर आइस स्ट्रोक स्पोर्ट्स गेम्स का आयोजन करवाया गया। इसमें श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की छात्रा दिव्यांशी ने विभागाध्यक्ष रमनदीप कौर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर विंटर स्पोर्ट्स में कांस्य पदक प्राप्त किया। श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने खेल विभाग की ओर आयोजित एआईयू गेम्स में कांस्य पदक जीत कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा दिव्यांशी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जुनेजा ने कहा कि पूर्व में भी कई वर्षों में विश्वविद्यालय के अधीन खेल विभाग के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में मेडलिस्ट रहे हैं। उम्मीद है कि आगामी भविष्य में होने वाली गेम्स सम्बन्धी प्रतियोगिताओं में एसकेडी के खिलाड़ी उत्कृष्ट व बेहतरीन प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय सहित जिले का नाम रोशन करेंगे। Hanumangarh News
जल जीवन मिशन घोटाले से देशभर में साख बिगड़ी : राज्यपाल