स्कूल में पढ़ते विद्यार्थियों व अध्यापकों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
- संबंधित विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे समस्या की तरफ ध्यान
बरेटा।। गांव बरेटा के वार्ड नंबर 5 में जलवेढ़ा रोड पर बने सरकारी प्राथमिक स्कूल आगे नगर कौंसिल की रिक्त पड़ी जगह पर फेंके गए गन्दगी व कूड़े के ढेरों ने विद्यार्थियों व अध्यापकों का जीना दूभर किया हुआ है। इस स्कूल में 146 विद्यार्थी व 5 महिला अध्यापिका हैं जो कि इस गन्दगी की बदबू से बहुत परेशान हैं। स्कूल की मुख्य अध्यापिका मैडम सुरैया ने बताया कि आम लोगों ने तो यहां कूड़ा फेंकना ही है जब कि नगर कौंसिल के कूड़ा फेंकने वाले कर्मचारी भी यहां कूड़ा फैंक कर चलते बनते हैं।
नगर कौंसिल के कर्मचारी भी स्कूल के पास फेंक रहे कूड़ा
इस कूड़े व गन्दगी ने विद्या मंदिर बोले जाने वाले इस स्कूल की पवित्रता को भंग कर रखा है। अप्रैल माह के बाद कूड़े को आग भी लग चुकी है, जिससे प्रदूषण के साथ विद्यार्थियों को स्कूल में बैठना ही कठिन हो गया। जब इस संबंधी वार्ड निवासियों हरपाल सिंह पूर्व कौंसलर, मा. धर्मपाल सिंह व सतिगुर सिंह ने बताया कि उन्होंने कहा कि इस स्कूल का फ्रंट साफ करवाने के लिए कई बार नगर कौंसिल में सूचना दी गई है परंतु कोई सुनवाई नहीं की गई और यहाँ का सीवरेज बंद पड़ा होने के कारण बरसात का पानी भी स्कूल में चला जाता है। वार्ड की कौसंलर गुरदीप कौर के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला नगर कौंसिल के आधिकारियों के ध्यान में लाया जाएगा।
कूड़ा फेंकने वालों को रोका जायेगा: इंस्पैक्टर
जब इस संबंधी नगर कौंसिल के इंस्पेक्टर बीरबल दास के साथ संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इससे पहले कई बार जेसीबी मशीन लगाकर यहां से कूड़ा उठवाया गया परन्तु नजदीकी निवासी फिर इसी जगह पर कूड़ा फेंकना शुरू कर देते हैं। जब उनसे पूछा कि नगर कौंसिल के कर्मचारी भी यहांं कूड़ा फेंकते हैं तो उन्होंने बताया कि जो कर्मचारी ठेके पर काम करते हैं, वह फैंक देते हैं परन्तु उनको भी रोका जायेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।