स्कूल में स्टाफ ने की थी बच्चे के साथ मारपीट
- पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और अन्य लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। भिवानी जिला के गांव चांग मे 9वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र ने स्कूल में हुईं मारपीट से आहत होकर फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार गांव चांग निवासी अमन गांव के ही एक निजी स्कूल में पढ़ता था। परिजनों ने बताया कि स्कूल में उनके बच्चे के साथ मारपीट की गई और बच्चे के शरीर पर चोट के भी निशान थे। स्कूल में हुई मारपीट से आहत होकर बच्चे ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं इस मामले में सदर थाना पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:– अंबानी, अमिताभ के घरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
क्या है मामला
मृतक बच्चें के परिजन मुकेश ने बताया कि अमन कल स्कूल में पढ़ने के लिए गया था तथा उन्हे पता लगा कि बच्चे के साथ स्कूल में मारपीट की गई है तथा उसके शरीर पर चोट के निशान भी है। स्कूल में हुई मारपीट से बच्चा आहत हो गया तथा उसने घर आकर फांसी लगा ली। इस मामले में भिवानी सदर थाना एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव चांग में एक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर स्कूल स्टाफ सदस्य व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।