शासन प्रशासन के आदेश ताक पर
- जि़म्मेदार सो रहे हैं कानों में तेल डालकर बेखबर | Aurangabad News
औरंगाबाद/बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। भले ही जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह हर दिन पराली ना जलाने और धान की अवशेष पराली को गौशालाओं को दान करने की अपील पर अपील करते आ रहे हों औरंगाबाद कस्बे में तो उनकी अपील पर कोई अमल होता नजर नहीं आ रहा यहां तो धड़ल्ले से दिन हो रात खेतों में पराली धड़ल्ले से जलाई जा रही है। औरंगाबाद -पवसरा रोड़ स्थित एक मैरिज होम के सामने शनिवार को खेतों में धड़ल्ले से पराली जलाई जा रही थी। खेतों से उठता धुंआ भले ही वातावरण में प्रदूषण फैलाता रहा लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को दिखाई ही नहीं पड़ा। दर्शक भले ही शासन प्रशासन के कड़क आदेशों को तार तार होते देख दांतों तले उंगली दबाते राह गुजरते रहे लेकिन तमाम जिम्मेदार गूंगे-बहरे बने कानों में तेल डालकर बेखबर आराम फरमाते रहे। Aurangabad News
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: किसान आंदोलन बना परेशानी का सबब, ट्रेनें रद्द