कपूरथला में पराली जलाने के मामले 30 प्रतिशत कम हुए

Kaithal News
Stubble Burning Case: कैथल में दो और किसानों पर केस दर्ज

कपूरथला (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में कपूरथला जिला प्रशासन ने दावा है कि जिले में पिछले वर्ष के मुकाबले इस धान सीजन में पराली जलाने के मामलों में 30 प्रतिशत कमी आयी हैं। उपायुक्त विशेष सारंगल ने शुक्रवार को बताया कि इस सीजन में 15 सितंबर से 21 नवंबर तक पराली जलाने के 1275 मामले हुए हैं जबकि पिछले साल यह संख्या 1784 थी। उन्होंने बताया कि पराली जलाने के मामलों की संख्या इस साल दो साल पहले यानी वर्ष 2020 के 1630 मामलों से भी कम थी। उपायुक्त ने कहा कि मामलों में कमी प्रशासन के किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रोत्साहित करने के कारण आई है।

यह भी पढ़ें:– गुरू तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर हरियाणा सरकार ने की बड़ी घोषणा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।