दुबई। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजी में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक स्थान फिसल कर आठवें नंबर पर आ गए हैं। ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 31 रन देकर छह विकेट और दूसरी पारी में 36 रन देकर चार विकेट झटके थे और टीम को मैच तथा सीरीज जीताने में अहम भूमिका अदा की थी।
ब्रॉड को उनके इस प्रदर्शन की बदौलत मैन आॅफ द मैच और रोस्टन चेज के साथ संयुक्त रुप से मैन आॅफ द सीरीज चुना गया था। ब्रॉड के इस प्रदर्शन के कारण वह सात स्थान की छलांग लगाकर 823 अंकों के साथ आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ब्रॉड को विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम से बाहर रखा गया था लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में जगह दी गयी और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।