weather update today: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश के मध्य, पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय हिस्सों में 12 मई तक आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार तक लू की स्थिति बनी रहेगी और उसके बाद मौसम में सुधार होने का अनुमान है। आईएमडी के अनुसार, “पश्चिम बंगाल, सिक्किम बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर 12 मई तक भारी बारिश, गरज, बिजली-चमक के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।” Imd Alert
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की 10वीं, 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाजी
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिन के दौरान गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार व्यक्त किये गये हैं। Imd Alert
मौसम विभाग ने गुरुवार को मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि का अनुमान जताया है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर नौ, 12 और 13 मई को; तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में नौ और 12 मई को; रायलसीमा और तेलंगाना में 13 मई को; केरल और माहे में 12, 13 मई को बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात के तटीय इलाकों में अगले पांच दिनों तक गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा।
दिल्ली एनसीआर खासकर हरियाणा व उत्तरप्रदेश में 10 से 12 मई के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान मौसम की अधिकांश गतिविधियाँ बारिश,आँधी,ओलावृष्टि,तेज हवाएँ,बिजली गिरना देर रात या सुबह के समय घटित होंगी। इसलिए एक-दो दिन को छोड़कर गर्मी से कोई बड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अगला सप्ताह मौजूदा चल रहे सप्ताह से भी ज्यादा गर्म रहने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश व दिल्ली में भी गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड | Imd Alert
10 में तक देश की राजधानी दिल्ली में साथ लगते उत्तर प्रदेश में भी गर्मी अपने चरम पर होगी। इस दौरान अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान 40 सेल्सियस 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हालांकि 10 से 12 मई के बीच होने वाली मौसमी हलचल का असर दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा। लेकिन 2 दिन राहत मिलने के बाद एक बार फिर इन राज्यों में हीट वेव की संभावना बनती नजर आ रही है।