पंजाब में बेअदबी मामले में सेकी जा रही है राजनीतिक रोटियां : एडवोकेट मोंगा

Strong politics going on in Punjab in disgrace case: Advocate Monga

जमानत पर चल रहे डेरा प्रेमियों को किया गिरफ्तार

फरीदकोट (सच कहूँ न्यूज)। श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की बेअदबी मामले में शनिवार को पंजाब पुलिस की एसआईटी ने सात डेरा प्रेमियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। माननीय अदालत ने शक्ति सिंह व सन्नी नाम के डेरा श्रद्धालुओं को पहले ही जमानत पर होने के कारण रिहा कर दिया तथा बाकी पांच व्यक्तियों बलजीत सिंह, निशान सिंह, रणजीत सिंह भोला, नरेन्द्र शर्मा व नीला को पुलिस की मांग पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए बचाव पक्ष के एडवोकेट विनोद मोंगा ने कहा कि आज पुलिस ने सात डेरा श्रद्धालुओं को गैर कानूनी तौर पर गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ कोई नया दोष नहीं है और सीबीआई इनको पहले ही क्लीन चिट दे चुकी है। उन्होंने कहा, ‘ पंजाब में इस समय बेदअबी मामले में जबरदस्त राजनीति चल रही है। सत्ता पक्ष इस मामले को जीवित रखना चाहता है ताकि इसकी आड़ में अकाली दल के बड़े नेताओं पर गिरफ्तारी का डर बनाकर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच को चलते पांच साल का समय हो गया है। अभी तक डेरा प्रेमियों के खिलाफ कोई सुबूत नहीं मिले। सीबीआई भी डेरा प्रेमियों को निर्दोष साबित कर चुकी है और इन्हें क्लीन चिट दे चुकी है। एडवोकेट मोंगा ने कहा कि सीबीआई इस मामले में डेरा प्रेमियों समेत गुरुद्वारे के ग्रंथी के पॉलीग्राफिक, लाई डिटेक्टर जैसे वैज्ञानिक टैस्ट भी करवा चुकी है, इन टैस्टों में भी डेरा पे्रमियों के खिलाफ कुछ भी नहीं मिला है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।