World Boxing Cup Brazil 2025: नई दिल्ली। ब्राज़ील के फोज डू इगुआकु शहर में चल रहे विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में भारतीय मुक्केबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का परचम लहराया है। खासकर अभिनाश जामवाल और हितेश ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई, जबकि चार अन्य मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल तक का सफर तय कर भारत की मुक्केबाज़ी ताकत को दुनिया के सामने रखा। World Boxing Cup 2025
अभिनाश जामवाल का दमदार प्रदर्शन | World Boxing Cup
65 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे 22 वर्षीय अभिनाश जामवाल ने इटली के जियानलुइगी मलंगा को पूरी तरह से चौंकाते हुए 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराया। उन्होंने अपने लंबे कद और फुर्तीले मूवमेंट का शानदार उपयोग किया, जिससे इटालियन मुक्केबाज उनके करीब तक नहीं पहुंच सका। जब भी विरोधी की सुरक्षा ढीली पड़ी, जामवाल ने सटीक और तेज़ वार करके अंक बटोर लिए।
पहले ही राउंड में मलंगा को काउंट डाउन का सामना करना पड़ा, जिससे वह पूरे मुकाबले में बैकफुट पर नज़र आए। जजों ने भी जामवाल की फुर्ती और सटीकता की सराहना करते हुए चार जजों ने उन्हें परफेक्ट 30 अंक दिए। अब उनका मुकाबला ब्राजील के यूरी रीस से होगा, जो घरेलू दर्शकों के चहेते हैं। यह फाइनल मुकाबला दोनों के लिए बड़ा इम्तहान होगा।
हितेश ने ओलंपियन को हराया
70 किग्रा भार वर्ग में हितेश ने अनुभवी फ्रांसीसी मुक्केबाज़ और ओलंपियन माकन ट्रोरे को मात देकर इतिहास रच दिया। मुकाबले की शुरुआत में हितेश ने संयम बरतते हुए दूरी बनाई रखी, लेकिन जैसे ही मौका मिला, उन्होंने पलटवार कर बढ़त हासिल की। हालांकि अंतिम राउंड में उन्हें एक पेनल्टी का सामना करना पड़ा, लेकिन पूरे मुकाबले की बागडोर उनके ही हाथ में रही। अब उनका सामना इंग्लैंड के ओडेल कामारा से होगा।
मनीष राठौर सेमीफाइनल में बाहर
वहीं 55 किग्रा वर्ग में मनीष राठौर का सफर सेमीफाइनल में थम गया। उन्हें कजाकिस्तान के नूरसुल्तान अल्टीनबेक के खिलाफ 0:5 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मनीष की तकनिकी क्षमता और पहुंच ने दर्शकों को प्रभावित जरूर किया।
भारत का शानदार प्रदर्शन
यह प्रतियोगिता विश्व मुक्केबाजी संघ द्वारा आयोजित की गई पहली ग्लोबल एलीट टूर्नामेंट है, जिसमें भारत ने दस सदस्यीय दल भेजा। अब तक दो मुक्केबाज़ फाइनल में पहुंच चुके हैं और चार अन्य ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। इस प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि भारत अब सिर्फ एशिया ही नहीं, दुनिया भर में मुक्केबाज़ी की बड़ी ताकत बन रहा है। World Boxing Cup 2025
LSG vs MI IPL 2025: ऋषभ पंत और दिग्वेश सिंह पर लगा जुर्माना! जानें क्या है मामला?